दस वर्षों का विजन दस्तावेज तैयार करे हर शहरः नायडू
मुंबई : शहरी विकास के क्षेत्र में राज्यों एवं निगम परिषदों को कोष की मंजूरी उनकी रेटिंग और प्रदर्शन पर निर्भर करेगा. यह बात आज यहां केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कही. उन्होंने सभी शहरों से कहा कि वे आगामी दस वर्षों के लिए विजन दस्तावेज तैयार करें जो ‘पीपीपीपी’ मॉडल पर आधारित हो.... शहरी […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2015 6:39 PM
मुंबई : शहरी विकास के क्षेत्र में राज्यों एवं निगम परिषदों को कोष की मंजूरी उनकी रेटिंग और प्रदर्शन पर निर्भर करेगा. यह बात आज यहां केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कही. उन्होंने सभी शहरों से कहा कि वे आगामी दस वर्षों के लिए विजन दस्तावेज तैयार करें जो ‘पीपीपीपी’ मॉडल पर आधारित हो.