नयी दिल्ली : जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर वार्ता को लेकर भारत के चीन से जुड़ाव के विचार के आलोचक रहे केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ने आज भारत सहित राष्ट्रमंडल देशों की ‘‘लामबंदी’’ की वकालत की ताकि पेरिस सम्मेलन में इस मुद्दे पर एक बेहतर समझौते को अंतिम रूप दिया जा सके. रेल मंत्री का पदभार संभालने से पहले जलवायु परिवर्तन पर प्रधानमंत्री के विशेष दूत रह चुके प्रभु ने इच्छा जताई कि इस साल दिसंबर में पेरिस में होने वाली ‘कान्फ्रेंस ऑफ पार्टीज’ के 21वें सत्र में जलवायु परिवर्तन पर किसी समझौते को अंतिम रूप देने में चीन एक ‘‘बड़ी भूमिका’’ निभाए.
संबंधित खबर
और खबरें