आप समर्थक जीत को लेकर उत्साहित, केजरीवाल के गांव में आनंदोत्सव
नयी दिल्ली: 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा में आप की ओर से 67 सीटें जीतकर इतिहास रचने को लेकर विभिन्न राज्यों के बडी संख्या में आप समर्थक उत्साहित हैं.आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल की नकल उतारने के प्रयास में मुम्बई के 80 वर्षीय एच सी गौतम आप की टोपी और मफलर लपेटकर साइकिल पर दो झाडू बांधकर […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2015 11:15 PM
नयी दिल्ली: 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा में आप की ओर से 67 सीटें जीतकर इतिहास रचने को लेकर विभिन्न राज्यों के बडी संख्या में आप समर्थक उत्साहित हैं.आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल की नकल उतारने के प्रयास में मुम्बई के 80 वर्षीय एच सी गौतम आप की टोपी और मफलर लपेटकर साइकिल पर दो झाडू बांधकर घूम रहे थे.