जोधपुर: नाबालिग से यौन उत्पीड़न के मामले में फंसे आसाराम के खिलाफ गवाहों पर एक के बाद एक किया गया हमला रुकने को नाम नहीं ले रहा. शुक्रवार को गवाही देकर अदालत से निकलते ही आसाराम केस के एक गवाह राहुल सचान पर कोर्ट परिसर में ही हमला कर दिया गया. यह हमला आसाराम के ही एक अनुयायी ने किया. सत्य नारायण नाम को यह शख्स खुद को आसाराम को भक्त बताता है. हमले के बाद सत्य नारायण को गिरफ्तार कर लिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें