रालेगण सिद्धी (महाराष्ट्र): भ्रष्टाचार के खिलाफ लडाई लडने वाले समाजसेवी अन्ना हजारे ने आज अरविंद केजरीवाल को शुभकामनाएं दी और कहा कि उन्हें गर्व है कि उनका एक स्वयंसेवक दिल्ली का मुख्यमंत्री बना है. हजारे ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने मतगणना के दिन भी अरविंद को बधाई दी थी. मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने पर मैं फिर उन्हें बधाई देता हूं. मुझे गर्व है कि हमारे एक स्वयंसेवक ने दिल्ली में सरकार बनाई है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘अब जो सरकार चलाएंगे, मुङो उन पर पूरा भरोसा है कि वे दिल्ली को एक भ्रष्टाचार मुक्त और आदर्श शहर बनाएंगे जो बाद में पूरे देश के लिए एक उदाहरण साबित होगा.’’
संबंधित खबर
और खबरें