Punjab Politics: बाजवा का दावा- बीजेपी के संपर्क में भगवंत मान, AAP के 32 MLA कांग्रेस में हो सकते हैं शामिल

Punjab Politics: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की करारी हार के बाद पंजाब की 'आप' सरकार को लेकर कांग्रेस नेता ने बड़ा दावा किया है. प्रजाप सिंह बाजवा ने दावा किया है कि आप के 32 विधायक उनके संपर्क में हैं.

By ArbindKumar Mishra | February 24, 2025 10:34 PM
an image

Punjab Politics: पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी के 32 विधायक पाला बदलने के लिए उनके संपर्क में हैं. इधर बाजवा के दावे पर पंजाब सरकार के मंत्री और AAP विधायक अमन अरोड़ा ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा- “बाजवा ने BJP में शामिल होने के लिये ‘पहले से ही बुकिंग’ करवा रखी है.”

बाजवा का दावा- बीजेपी के संपर्क में भगवंत मान

बाजवा ने दावा किया कि पंजाब के मुख्मयंत्री भगवंत मान बीजेपी के संपर्क में हैं. उन्होंने दावा किया, “जैसे ही अरविंद केजरीवाल उन्हें हटाने का फैसला करेंगे, मान अपना सामान उठा कर उनके साथ BJP चले जायेंगे.” पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता बाजवा ने दावा किया कि उन्होंने अपने 45 वर्ष के राजनीतिक अनुभव में, उन्होंने कभी कोई गलत बयान नहीं दिया. कांग्रेस नेता ने दावा किया, “मैं यह एक बार फिर से बोल रहा हूं, 32 विधायक मेरे संपर्क में हैं. न केवल विधायक बल्कि मंत्री भी मेरे संपर्क में हैं. अमन अरोड़ा को भी इसकी जानकारी है.”

अमन अरोड़ा ने बाजवा पर किया पलटवार

पंजाब के कैबिनेट मंत्री अरोड़ा ने बाजवा पर हमला करते हुए पलटवार किया और दावा किया कि विपक्ष का नेता जल्दी ही भाजपा में शामिल होंगे. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “बाजवा जी का भाजपा में शामिल होना लगभग निश्चित है. उन्होंने भाजपा के साथ अपनी अग्रिम बुकिंग कर ली है.” अरोड़ा ने कहा, “कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बाजवा से यह पूछना चाहिए कि वह कुछ दिन पहले बेंगलुरु में क्या कर रहे थे और भाजपा के किन वरिष्ठ नेता से उन्होंने मुलाकात की थी.”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version