एयरो इंडिया शो में दो विमान आपस में भिडे, कोई नुकसान नहीं

बेंगलुरुः बेंगलूरु में चल रहे एयरो इंडिया शो में आज उस समय एक बडा हादसा टल गया जब दो विमान आपस में टकरा गए.हादसा उस वक्त हुआ जब विमान हवा में करतब दिखा रहे थे. तभी दो विमान के पंख आपस में टकरा गए. विमानों से धुंआ निकलने लगा. लेकिन पायलटों की सूझबूझ से दोनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2015 6:17 PM
an image

बेंगलुरुः बेंगलूरु में चल रहे एयरो इंडिया शो में आज उस समय एक बडा हादसा टल गया जब दो विमान आपस में टकरा गए.हादसा उस वक्त हुआ जब विमान हवा में करतब दिखा रहे थे. तभी दो विमान के पंख आपस में टकरा गए. विमानों से धुंआ निकलने लगा. लेकिन पायलटों की सूझबूझ से दोनों सुरक्षित उतरने में कामयाब हो गए.

जानकारी के मुताबिक एयरो इंडिया शो में तीसरी बार हिस्सा ले रही चेक गणराज्य की चार-सदस्यीय फ्लाइंग बुल्स टीम के जहाज बुधवार दोपहर बाद करतब दिखा रहे थे, और लगभग चार बजे एक बेहद रोमांचक करतब दिखाते हुए जब दो जहाज एक-दूसरे के नजदीक से गुजरे तो एक जहाज का डैना दूसरे जहाज के हेड से टकरा गया.

हालांकि हादसे की वजह से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ. किसी तरह पायलवट ने विमानों को सुरक्षित नीचे उतार लिया. केवल विमानों के डैने इस टक्कर की वजह से कुछ टूट गए हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version