नोबेल शांति पुरस्कार विजेता आरके पचौरी पर यौन उत्पीड़न का आरोप, केस दर्ज
नयी दिल्ली : नोबेल शांति पुरस्कार विजेता पर्यावरणविद् आर के पचौरी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है. टीवी में चल रही खबर के अनुसार द एनर्जी एंड रिसोर्स इंस्टीट्यूट (टेरी) के महानिदेशक राजेंद्र कुमार पचौरी के खिलाफ संस्थान की ही रिसर्च एनालिस्ट युवती ने उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है.... प्राप्त जानकारी के अनुसार […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 8:13 AM
नयी दिल्ली : नोबेल शांति पुरस्कार विजेता पर्यावरणविद् आर के पचौरी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है. टीवी में चल रही खबर के अनुसार द एनर्जी एंड रिसोर्स इंस्टीट्यूट (टेरी) के महानिदेशक राजेंद्र कुमार पचौरी के खिलाफ संस्थान की ही रिसर्च एनालिस्ट युवती ने उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार युवती ने 13 फरवरी को इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज की जिसके बाद 18 फरवरी को केस दर्ज किया गया. युवती ने अपने 33 पेज की शिकायत में उनपर ई-मेल और व्हाट्स एप पर आपत्तिजनक मैसेज भेजेने का आरोप लगाया है.
पुलिस के अनुसार, टेरी में बतौर रिसर्च एनालिस्ट काम करने वाली 29 वर्षीय युवती ने ऐसा करने से उन्हें कई बार मना किया, लेकिन वह नहीं माने. उल्लेखनीय है कि आरके पचौरी जलवायु परिवर्तन समेत पर्यावरण से जुड़े तमाम संस्थानों और फोरम में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं. वह इंटर गवर्नमेंटल पैनल ऑन क्लाइमेट चेंज के अध्यक्ष भी हैं.
इस संबंध में पचौरी ने कोर्ट की शरण ली लेकिन कोर्ट ने उन्हें जांच में सहायता करने का निर्देश दिया है.