भरतपुर : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत पांच दिवसीय राजस्थान यात्रापर आज भरतपुर पहुंचे. आरएसएस के प्रवक्ता ने बताया कि मोहन भागवत चार दिन के भरतपुर प्रवास के दौरान संगठनात्मक बैठकों समेत तीन सार्वजनिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. जिला पुलिस अधीक्षक राहुल प्रकाश के अनुसार भागवत के लिये बुलेट प्रूफ कार मंगाई गई है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केसर सिंह को उनकी सुरक्षा का प्रभार सौंपा गया है. सीआईएसएफ के कमाण्डो आरएसएस प्रमुख की सुरक्षा के आन्तरिक घेरे को संभालेंगे जबकि स्थानीय पुलिस बाह्य सुरक्षा देखेगी. आरएसएस प्रमुख चार दिवसीय प्रवास के दौरान यहां के संभाग प्रमुख महेन्द्रसिंह मग्गो के श्यामाप्रसाद मुखर्जी नगर स्थित मकान में रुकेंगे। आरएसएस प्रमुख आज प्रात: सात बज कर 50 मिनट पर वाराणसी जोधपुर ट्रेन से भरतपुर पहुंचने के बाद सीधे इस आवास के लिये रवाना हो गये.
संबंधित खबर
और खबरें