वेंकैया ने कहा, नीलामी की सफलता साबित करता है कोयला घोटाला हुआ था
बेंगलुर: धातु व सीमेंट कंपनियों द्वारा कोयला ब्लाकों के लिए आक्रामक बोली के बीच संसदीय मामलों के मंत्री एम वेंकैया नायडू ने आज कहा कि नीलामी की सफलता से साबित होता है कि घोटाला हुआ था, और यह केवल नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की कल्पना नहीं था.नायडू ने कहा कि इससे भाजपा का रख […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 4:12 PM
बेंगलुर: धातु व सीमेंट कंपनियों द्वारा कोयला ब्लाकों के लिए आक्रामक बोली के बीच संसदीय मामलों के मंत्री एम वेंकैया नायडू ने आज कहा कि नीलामी की सफलता से साबित होता है कि घोटाला हुआ था, और यह केवल नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की कल्पना नहीं था.नायडू ने कहा कि इससे भाजपा का रख सही साबित होता है.