नयी दिल्ली :भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ जंतर-मंतर पर आयोजित विरोध प्रदर्शन के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने कहा कि यह अध्यादेश आम जनता के खिलाफ है. इसलिए एकजुटता के साथ हमें इसका विरोध करना है. उन्होंने कहा कि इस अध्यादेश को लाने वाली केंद्र सरकार अपनी मनमानी कर रही है. उन्होंने केंद्र सरकार की निंदा करते हुए उसकी तुलना अंग्रेजों से कर डाली. अन्ना ने कहा कि मैं इस अध्यादेश के खिलाफ बड़ा आंदोलन करूंगा, लेकिन अनशन नहीं करूंगा, मुझे किसानों के लिए जिंदा रहना है. उन्होंने केंद्र सरकार की खिंचाई करते हुए कहा कि यह सरकार सोच रही है कि वह बहुमत के साथ चुनकर आयी है, इसलिए कोई उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता, लेकिन वह इस बात को भूल गयी है कि जिस जनता ने उसे बहुमत दिया है, वह उसे सत्ता से आज नहीं तो कल हटा सकती है.अन्ना ने इस बात के संकेत दिये कि भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ जेल भरो आंदोलन भी चलाया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें