जम्मू कश्मीर में बनेगी पीडीपी-भाजपा की सरकार, मुफ्ती मोहम्मद सईद होंगे CM

नयी दिल्ली :भाजपा और पीडीपी के बीच जम्मू कश्मीर में सरकार बनाने पर आम सहमति बन गयी है. सबकुछ ठीक रहा तो अगले महीने के पहले पखवाड़े में राज्य में पीडीपी संरक्षक मुफ्ती मोहम्मद सईद के नेतृत्व में पीडीपी-भाजपा गंठबंधन सरकार आकार ले लेगी. दोनों दलों के बीच सहमति आज भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2015 5:17 PM
an image

नयी दिल्ली :भाजपा और पीडीपी के बीच जम्मू कश्मीर में सरकार बनाने पर आम सहमति बन गयी है. सबकुछ ठीक रहा तो अगले महीने के पहले पखवाड़े में राज्य में पीडीपी संरक्षक मुफ्ती मोहम्मद सईद के नेतृत्व में पीडीपी-भाजपा गंठबंधन सरकार आकार ले लेगी. दोनों दलों के बीच सहमति आज भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के घर पर उनके व पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के बीच हुई बैठक में बनी.

बैठक के बाद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने मीडिया से कहा, हम दोनों दलों में सरकार गठन पर आम सहमति बन गयी है. समय की अनुकूलता के अनुसार, कुछ ही दिन में शपथ ग्रहण की तारीख तय कर दी जायेगी. उन्होंने कहा कि हमारे बीच गतिरोध खत्म हो गया है. राज्य में जल्द ही एक लोकप्रिय सरकार आकार ले लगी. उन्होंने कहा कि न्यूनतम साझा कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व पीडीपी संरक्षक मुफ्ती मोहम्मद सईद के बीच जल्द होने वाली बैठक में सहमति मिलेगी.सूत्रों की मानें तो सरकार गठन को लेकर जहां पेंच फंसा है उसमें धारा 370, अफ्सपा जैसे कानून है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version