नयी दिल्ली : वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह ने उन अटकलों को खारिज कर दिया कि राहुल गांधी राजनीति से बच रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह मजबूत हैं और लौटकर पार्टी की अगुवाई करेंगे. सिंह ने हेडलाइन्स टुडे चैनल पर करण थापर से बातचीत में कहा, ‘‘राहुल गांधी के भागने का सवाल नहीं है. मैं इसे पूरी तरह खारिज करता हूं. वह मजबूत हैं. मुङो पूरा विश्वास है कि वह बचकर नहीं निकलेंगे. वह न केवल एक सांसद के तौर पर बल्कि कांग्रेस में राष्ट्रीय स्तर पर एक बडी भूमिका भी संभालेंगे.’’दिग्विजय सिंह से राहुल के अचानक से राजनीतिक परिदृश्य से गायब हो जाने और छुट्टी पर चले जाने के बारे में पूछा गया था। जिसके बाद अटकलें लगने लगी थीं कि वह राजनीति छोड सकते हैं क्योंकि वह दबाव सह पाने की स्थिति में नहीं हैं.
संबंधित खबर
और खबरें