गेट्रर नोएडा : गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शिक्षित लोगों के आतंकी गतिविधियों में लिप्त होने पर चिंता जाहिर करते हुए आज कहा कि ऐसा सांस्कृतिक मूल्यों और नैतिकता के अभाव के चलते हो रहा है. शारदा विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में सिंह ने कहा, ‘‘ऐसे कुछ शिक्षित लोग हैं, जो सांस्कृतिक मूल्यों और नैतिकता के अभाव में आतंकी और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में लिप्त हैं.’’ सिंह ने छात्रों से राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में शामिल होने और देश को विश्व का एक विकसित राष्ट्र बनाने में योगदान देने की अपील की.
संबंधित खबर
और खबरें