नयी दिल्ली : धूम्रपान व अन्य तंबाकू उत्पादों का इस्तेमाल अब महंगा होगा. वहीं सेवा कर की दरों में बढोतरी से कई सुविधाएं मसलन होटल में खाना, हवाई यात्रा या बिलों का भुगतान महंगा हो जाएगा. जो वस्तुएं सस्ती हुई हैं उनमें चमडे के फुटवियर, स्थानीय स्तर पर विनिर्मित मोबाइल, कंप्यूटर टैबलेट, माइक्रोवेव अवन, मूंगफली का मक्खन, पैकेटबंद फल, एंबुलेंस सेवाएं और अगरबत्ती शामिल है.
संबंधित खबर
और खबरें