नयी दिल्ली :दिल्ली की शानदार जीत के बाद आम आदमी पार्टी अपने अंतर्कलह के कारण मीडिया की सुर्खियां बन गयी है. पार्टी के बड़े नेताओं के बीच जारी वर्चस्व की लड़ाई उन नेताओं के समर्थकों की मीडिया के सामने उधेड़ रहे हैं. इसके लिए चिट्ठी बम का प्रयोग किया जा रहा है. तरह-तरह की चिट्ठियां सामने आ रही हैं. पार्टी के आंतरिक लोकपाल के पद पर बने रामदास की चिट्ठी के बाद प्रवक्ता दिलीप पांडेय की चिट्ठी लीक हुई जिसमें शांति भूषण, प्रशांत भूषण और योगेन्द्र यादव पर अरविंद केजरीवाल के खिलाफ षडयंत्र का आरोप लगाया है.
संबंधित खबर
और खबरें