नयी दिल्लीः राहुल गांधी बजट सत्र के ठीक पहले छुट्टी पर चले गये थे. राहुल गांधी छुट्टी कहां है इसको लेकर कयासों का दौर जारी था लेकिन टीवी रिपोर्ट की मानें तो राहुल गांधी देश में नहीं विदेश में है. राहुल थाइलैंड में है और विपश्यना के कोर्स के लिए गये है. विपश्यना ध्यान लगाने का एक कोर्स है जो दस दिन का होता है. राहुल कोर्स पूरा करके 15 मार्च को भारत वापस लौटेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें