नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेशेल्स, मॉरीशस और श्रीलंका की पांच दिवसीय यात्रा पर मंगलवार को रवाना होंगे. उम्मीद है कि इससे देश के हिंद महासागर क्षेत्र के देशों से रिश्ते और प्रगाढ़ होंगे. अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि पीएम जब यात्र के तीसरे और अंतिम चरण में 13-14 मार्च को श्रीलंका में होंगे, भारत श्रीलंका के पीएम रानिल विक्रमसिंघे की विवादास्पद टिप्पणी के बीच अपने मछुआरों के अधिकारों के ‘मानवीय’ मुद्दे का हल निकालने का प्रयास करेगा. मोदी जाफना जानेवाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री होंगे, जहां वह भारतीय सहायता से निर्मित 20 हजार मकान सौंपेंगे. भारत का कोई प्रधानमंत्री इस द्वीपीय देश की 28 वर्ष बाद यात्रा कर रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें