हाई कोर्ट से ”आप” को राहत, मान्यता रद्द करने की याचिका खारिज

नयी दिल्ली : दिल्ली हाई कोर्ट से आज आम आदमी पार्टी को बड़ी राहत मिली है. चुनाव खर्च मामले को लेकर दायर की गयी याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है. इस याचिका में पार्टी की मान्यता रद्द करने की बात कही गयी थी.याचिका पर सुनवाई करते हुएमुख्य न्यायाधीश जी रोहिणी और न्यायमूर्ति आर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2015 12:51 PM
feature

नयी दिल्ली : दिल्ली हाई कोर्ट से आज आम आदमी पार्टी को बड़ी राहत मिली है. चुनाव खर्च मामले को लेकर दायर की गयी याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है. इस याचिका में पार्टी की मान्यता रद्द करने की बात कही गयी थी.याचिका पर सुनवाई करते हुएमुख्य न्यायाधीश जी रोहिणी और न्यायमूर्ति आर एस एंडलॉ की पीठ ने कहा, ‘‘याचिका खारिज की जाती है.’’

अदालत का यह फैसला हंसराज जैन की याचिका पर आया है, जिन्होंने पार्टी का पंजीकरण रद्द करने की मांग यह आरोप लगाते हुए की थी कि ‘‘‘आप’ का पंजीकरण जल्दबाजी में (निर्वाचन आयोग द्वारा) बिना पर्याप्त जांच के, झूठे और जाली दस्तावेजों के आधार पर हुआ.’’ जैन ने दावा किया था कि ‘आप’ के कुछ सदस्यों ने अपने शपथपत्रों में जो आवासीय पते दिए थे, उनका मिलान जब उनके मतदाता पहचान पत्र या आयकर रिटर्न से किया गया तो उनमें अंतर था.

उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग ने पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान खर्च का ब्यौरा नहीं देने पर आम आदमी पार्टी (आप) सहित छह राजनीतिक दलों को मान्यता खत्म करने की चेतावनी देते हुए बुधवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है जिसमें एक आम आदमी पार्टी भी है.

वहीं दूसरी ओर निर्वाचन आयोग ने दावा किया था कि पार्टी को मान्यता देने में आयोग की ओर से ‘‘कोई चूक या अनावश्यक जल्दबाजी’’ नहीं हुई. आयोग ने हलफनामे में कहा था, ‘‘आम आदमी पार्टी के पंजीकरण को मंजूरी सभी जरुरी औपचारिकताएं और अनिवार्यताएं पूरी करने के बाद ही दी गई थी. इस संबंध में आयोग के कार्यालय की ओर से ऐसी कोई भी चूक या अनावश्यक जल्दबाजी नहीं की गई, जैसा कि आरोप लगाया जा रहा है.’’

इसने उच्च न्यायालय से इस याचिका को खारिज करने की अपील करते हुए कहा था कि ‘‘कानून के किसी भी प्रावधान का उल्लंघन नहीं किया गया.’’ जैन ने अपनी याचिका में यह भी आरोप लगाया था कि भारतीय प्रतीक चिह्न (अनुचित प्रयोग निषेध) कानून का भी उल्लंघन किया गया क्योंकि ‘आप’ के पंजीकरण आवेदन पर राष्ट्रीय ध्वज पर बने ‘चक्र’ जैसा एक लोगो (प्रतीक चिह्न) बना था. उन्होंने आयोग के उन अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरु करने की मांग की थी, जो ‘आप’ के सदस्यों द्वारा जमा कराए गए दस्तावेजों की जांच में कथित तौर पर विफल रहे थे. दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद अदालत ने 18 फरवरी को फैसला सुरक्षित रख लिया था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version