हुसैनीवाला/फिरोजपुर:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहीद दिवस के मौके पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने हुसैनीवाला गांवपहुंचे. इस मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल भी प्रधानमंत्री के साथ मौजूद थे. प्रधानमंत्री ने यहां शहीदभगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने यहां सरदार भगत सिंह के नाम पर कृषि एवं बागवानी संस्थान खोलने की घोषणा की. मोदी ने पंजाब की धरती का नमन करते हुए कहा, यह ऐसी धरती है जो हमेशा देश के लिए जीती आयी है. आजादी के वक्त भी सबसे ज्यादा शहीद इसी धरती से हुए और यहआजादी के बाद भी देशवासियों को खाली पेट नहीं सोने देती.
संबंधित खबर
और खबरें