राष्ट्रपति ने बांग्लादेश दिवस पर वहां की जनता को शुभकामनाएं दी, जानिये बांग्लादेश के निर्माण में क्या रही है भारत की भूमिका
नयी दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बांग्लादेश के राष्ट्रीय दिवस 26 मार्च 2015 की पूर्व संध्या पर वहां की सरकार और जनता को बधाई दी. बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद अब्दुल हमीद को भेजे गये संदेश में मुखर्जी ने कहा, ‘मुझे अपनी, भारत सरकार और भारत के लोगों की ओर से बांग्लादेश के राष्ट्रीय दिवस […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2015 4:51 PM
नयी दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बांग्लादेश के राष्ट्रीय दिवस 26 मार्च 2015 की पूर्व संध्या पर वहां की सरकार और जनता को बधाई दी. बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद अब्दुल हमीद को भेजे गये संदेश में मुखर्जी ने कहा, ‘मुझे अपनी, भारत सरकार और भारत के लोगों की ओर से बांग्लादेश के राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर आपको बधाई और शुभकामनाएं देते हुए खुशी हो रही है. ‘
राष्ट्रपति मुखर्जी ने दिसंबर, 2014 की अपनी सुखद बांग्लादेश यात्रा की याद दिलाते हुए विश्वास व्यक्त किया है कि दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ेगा और नए क्षेत्रों में आपसी सहयोग कायम होगा. भारत अपने पड़ोसी देशों के साथ बेहतर संबंध रखता है. इसलिए ऐसे मौको पर भारत उन्हें बधाई देने या जरूरत पड़ने पर आर्थिक सहयोग देने से पीछे नहीं हटता. बांग्लादेश के गठन में भारत की अहम भूमिका रही है. शायद यही कारण है कि भारत के लिए बांग्लादेश विशेष महत्व रखता है.
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को 1971 के दौरान बांग्लादेश का सहयोग करने के लिए उन्हें ‘बांग्लादेश का सच्चा मित्र’ घोषित करते हुए बांग्लादेश मुक्ति संग्राम सम्मान से नवाजा गया. मुखर्जी को दिए गए सम्मान समारोह में कहा गया कि मुखर्जी को यह सम्मान राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीयमंचों पर स्वतंत्र बांग्लादेश की खुलकर हिमायत करने के लिए बांग्लादेश की तरफ से ‘मुक्ति संग्राम में मुखर्जी द्वारा दिए गए अद्वितीय योगदान’ के प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए दिया जा रहा है.