सिंगापुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज सिंगापुर के नेताओं से मुलाकात कर देश के संस्थापक नेता दिवंगत ली कुआन येव के निधन पर अपनी संवेदना प्रकट की और भारत को आगे ले जाने के संदर्भ में ली की पहल से प्रेरित होने के महत्व को रेखांकित किया.मोदी आज सुबह यहां ली की राजकीय अंत्येष्टि में हिस्सा लेने पहुंचे जिनका 91 वर्ष की आयु में 23 मार्च को निधन हो गया था. मोदी ने आज सुबह यहां के वरिष्ठ मंत्री गोह चोक तोंग और उप प्रधानमंत्री थरमैन सामुगरत्नम से साथ बैठक की.
संबंधित खबर
और खबरें