नयी दिल्लीः पूर्ण चन्द्रहण – चैत्र शुक्ल पूर्णिमा , शनिवार वि0 सं0 2072( 4 अप्रैल 2015) को लगनेवाला चद्रग्रहण मुख्य रूप से एशिया के अधिकांश भाग , ऑस्ट्रेलिया , उत्तरी दक्षिणी अमेरिका, अंटार्कटिका, भारतीय एवं पेस्फिक समुद्री क्षेत्र में दिखायी गयी. चंद्रग्रहण प्रारंभ काल में चंद्रास्तके समय अर्जेटाईना , ब्राजील का पशिचिमी भाग यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका के पूर्वी भाग और कनाडा में तथा समाप्ति काल में चंद्रोदयके समय कजाकिस्तान , पाकिस्तान एवं रूप से कुछ भागों में छाया रूप में दिखायी देगा. ग्रहण समाप्ति के समय पूर्म ऱूप से पूर्वोत्तर भारत, अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह तथा अरुणांचल प्रदेश के पूर्वी भाग में दृश्य होगा..
संबंधित खबर
और खबरें