यमन से 800 और भारतीयों को निकाला गया

नयी दिल्ली : संघर्षरत गुटों के कारण तेजी से बिगडते हालात के मद्देनजर यमन से शनिवार को करीब 800 और भारतीयों को निकाला गया. इस अभियान के साथ भारत वहां से अपने 1,800 नागरिकों को अब तक निकाल चुका है. जिबूती से निकाले जाने के अभियान पर नजर रख रख रहे विदेश राज्य मंत्री वी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2015 12:03 AM
an image

नयी दिल्ली : संघर्षरत गुटों के कारण तेजी से बिगडते हालात के मद्देनजर यमन से शनिवार को करीब 800 और भारतीयों को निकाला गया. इस अभियान के साथ भारत वहां से अपने 1,800 नागरिकों को अब तक निकाल चुका है. जिबूती से निकाले जाने के अभियान पर नजर रख रख रहे विदेश राज्य मंत्री वी के सिंह भी यमन के सबसे बडे शहर सना गए जहां से एयर इंडिया के विमान ने उतरने की अनुमति के बाद भारतीयों को निकाला। सिंह आज जिबूती आ गए.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version