सलमान खान पर असद्दुदीन ओवैसी का आपत्तिजनक बयान, बताया ”बेवड़ा”

एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असद्दुदीन ओवैसी ने हाल ही में अपनी पार्टी के उम्‍मीदवार के चुनाव प्रचार के लिए मुम्बई की एक सभा में शिरकत की. उन्‍होंने अपने भाषण के दौरान फिल्‍म अभिनेता सलमान खान पर निशाना साधा. उन्‍होंने सलमान को बेवड़ा तक कह दिया. हालांकि उन्‍होंने सीधे नाम लेकर उनपर वार नहीं किया बल्कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2015 10:57 AM
feature

एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असद्दुदीन ओवैसी ने हाल ही में अपनी पार्टी के उम्‍मीदवार के चुनाव प्रचार के लिए मुम्बई की एक सभा में शिरकत की. उन्‍होंने अपने भाषण के दौरान फिल्‍म अभिनेता सलमान खान पर निशाना साधा. उन्‍होंने सलमान को बेवड़ा तक कह दिया. हालांकि उन्‍होंने सीधे नाम लेकर उनपर वार नहीं किया बल्कि बातों ही बातों में कहा ,’ किसी व्‍यक्ति ने शराब पीकर फुटपाथ पर गाड़ी चढ़ा दी.’

उन्‍होंने आगे कहा कि,’ इससे एक मासूम की जान चली गई और इसके बाद उन्‍होंने कहा कि गाड़ी वो नहीं चला रहे थे और उन्‍होंने एक गरीब व्‍यक्ति (उनके ड्राईवर) को फंसा दिया.’ ओवैसी ने ये बातें महाराष्‍ट्र में गोमांस बैन के दौरान कही. उन्‍होंने कहा कि,’ अगर गोमांस पर बैन लगाया गया है तो शराब पर क्‍यों बैन नहीं लगाया गया. अगर शराब पर रोक लगाई जाती तो सड़क दुर्घटनाएंकम होती.’

इससे पहले भी ओवैसी सलमान पर निशाना साध चुके हैं. उन्होंने वर्ष 2014 में आई सलमान खान की फिल्‍म ‘जय हो’ पर पाबंदी लगाने की भी वकालत की थी. उन्‍होंने बेहद सख्‍त लहजे में कहा था कि मुसलमान सलमान की फिल्म न देखें. ओवैसी का कहना है कि सलमान खान ने गुजरात जाकर मुसलमानों की भावना को ठेस पहुंचाई है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version