फैब इंडिया शोरूम की प्रबंधक चैत्रली सावंत को मिली अग्रिम जमानत
पणजी :फैब इंडिया के कैंडोलिम स्थित स्टोर में ट्रायल रुम की ओर केंद्रित करके कथित तौर पर सीसीटीवी कैमरा लगाये जाने के मामले में मापूसा शहर में एक जिला अदालत ने इस स्टोर की प्रबंधक चैत्रली सावंत को आज अग्रिम जमानम दे दी.... केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी की शिकायत पर स्टोर के […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2015 3:34 PM
पणजी :फैब इंडिया के कैंडोलिम स्थित स्टोर में ट्रायल रुम की ओर केंद्रित करके कथित तौर पर सीसीटीवी कैमरा लगाये जाने के मामले में मापूसा शहर में एक जिला अदालत ने इस स्टोर की प्रबंधक चैत्रली सावंत को आज अग्रिम जमानम दे दी.