क्या है जकी-उर- रहमान लखवी की रिहाई के पीछे की कहानी
नयी दिल्लीः मुंबई हमले का मास्टरमाइंट जकी-उर- रहमान की लखवी की रिहाई पर अमेरिका, फ्रांस समेत कई देशों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. इस बीच मीडिया में ऐसी खबरें आ रहीं हैं कि आईएसआई और लश्कर के बीच हुए गुप्त समझौते कारण लखवी को आजाद किया गया. इस खुलासे से इस पूरे मामले ने अलग […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2015 1:32 PM
नयी दिल्लीः मुंबई हमले का मास्टरमाइंट जकी-उर- रहमान की लखवी की रिहाई पर अमेरिका, फ्रांस समेत कई देशों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. इस बीच मीडिया में ऐसी खबरें आ रहीं हैं कि आईएसआई और लश्कर के बीच हुए गुप्त समझौते कारण लखवी को आजाद किया गया. इस खुलासे से इस पूरे मामले ने अलग मोड़ ले लिया है.