नासिक (महाराष्ट्र) : नेताजी सुभाष चंद्र बोस के करीबी रिश्तेदारों की जासूसी को लेकर विवाद के बीच राकांपा प्रमुख शरद पवार ने कहा कि किसी पर नजर रखना किसी सरकार का आम दस्तूर है और कुछ वर्ष पहले महाराष्ट्र के गृह मंत्री के तौर पर उनके कार्यकाल के दौरान उनपर भी नजर रखी जा रही थी. खुफिया ब्यूरो द्वारा हाल में सार्वजनिक किए गए दस्तावेजों के अनुसार सुभाष चंद्र बोस के करीबी रिश्तेदारों पर दो दशक तक नजर रखी गई। इनमें से ज्यादातर जवाहर लाल नेहरु के प्रधानमंत्री रहने के दौरान किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें