कांग्रेस ने अंबेडकर का पूरे जीवनकाल में कभी सम्‍मान नहीं दिया : मायावती

लखनऊ : बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने आज बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की जयंती के मौके पर एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्‍होंने कई पार्टियों पर निशाना साधा. उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस, भाजपा और सपा का अम्बेडकर प्रेम केवल एक दिखावा है, जो राजनीति से प्रेरित है.... मायावती ने आगे कहा कि,’ कांग्रेस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2015 12:43 PM
an image

लखनऊ : बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने आज बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की जयंती के मौके पर एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्‍होंने कई पार्टियों पर निशाना साधा. उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस, भाजपा और सपा का अम्बेडकर प्रेम केवल एक दिखावा है, जो राजनीति से प्रेरित है.

मायावती ने आगे कहा कि,’ कांग्रेस ने अम्बेडकर को उनके पूरे जीवनकाल में कभी पूरा सम्मान नहीं दिया. कांग्रेस कई सालों से सत्‍ता में रही लेकिन उन्‍होंने कभी बाबा साहेब को याद नहीं किया.’ मायावती ने कांग्रेस पर बाबा साहेब को भारत रत्न से सम्मानित नहीं करने का भी आरोप लगाया.

मायावती ने आगे कहा कि,’ शिवसेना ने मुसलमानों से मताधिकार छीनने की बात कह कर संविधान विरोधी कार्य किया है और यदि इसके पीछे भाजपा की शह नहीं है तो वह शिवसेना को केंद्र सरकार से बाहर करे.

मायावती ने आगे कहा कि ऐसे कई बार हुआ है जब कई विरोधी पार्टियों ने बाबा साहेब को उपेक्षित किया है. मायावती ने कहा कि,’ संविधान लागू होने के पहली बार जब आम चुनाव हुआ तो बाबा साहेब ने मुबंई लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था. कांग्रेस ने उन्‍हें हराने के लिए अपना उम्‍मीदवार उतारा और बाबा साहेब हार गये.’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version