बर्लिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विमान खराब, एयरइंडिया ने भेजा स्टैंडबाई जंबो विमान
नयी दिल्ली :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिल्ली से पेरिस, तोलूज और हैनोवर से होते हुए जर्मनी के बर्लिन की यात्रा कराने वाले एयर इंडिया वन बोइंग 747-400 747-400 विमान में तकनीकीखराबी होने के कारण उसके स्थान पर दूसरा विमान जर्मनी भेजा गया है.... यह विमान मंगलवार सुबह मंबई से रवाना किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2015 1:56 PM
नयी दिल्ली :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिल्ली से पेरिस, तोलूज और हैनोवर से होते हुए जर्मनी के बर्लिन की यात्रा कराने वाले एयर इंडिया वन बोइंग 747-400 747-400 विमान में तकनीकीखराबी होने के कारण उसके स्थान पर दूसरा विमान जर्मनी भेजा गया है.