गृह मंत्रालय ने अरुणाचल से कहा, अगर रणनीति साझा हो तो वापस लेंगे आफस्पा संबंधी आदेश

नयी दिल्ली : अरुणाचल प्रदेश के 12 जिलों को आफस्पा के तहत ‘‘अशांत’’ घोषित किये जाने पर विवाद के बीच, केंद्र ने राज्य सरकार से कहा है कि अगर उग्रवादियों से निबटने से जुडी रणनीति उसके साथ साझा की जाए तो वह यह फैसला वापस लेने को तैयार है.... अरुणाचल प्रदेश सरकार को भेजे पत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2015 9:24 AM
an image

नयी दिल्ली : अरुणाचल प्रदेश के 12 जिलों को आफस्पा के तहत ‘‘अशांत’’ घोषित किये जाने पर विवाद के बीच, केंद्र ने राज्य सरकार से कहा है कि अगर उग्रवादियों से निबटने से जुडी रणनीति उसके साथ साझा की जाए तो वह यह फैसला वापस लेने को तैयार है.

अरुणाचल प्रदेश सरकार को भेजे पत्र में गृह मंत्रालय ने कहा कि वह सैन्य बल विशेषाधिकार कानून (आफस्पा) के तहत 12 जिलों को ‘‘अशांत’’ घोषित करके उग्रवाद की बढती समस्या से निबटने में राज्य की मदद करने का प्रयास कर रहा है.सूत्रों ने कहा कि गृह मंत्रालय ने अरुणाचल प्रदेश सरकार से कहा कि अगर राज्य सरकार एनडीएफबी और उल्फा उग्रवादियों की गतिविधियों पर लगाम कसने के संबंध में विस्तृत रणनीति भेजे तो वह असम की सीमा से जुडे 12 जिलों को ‘‘अशांत’’ घोषित करने वाली अधिसूचना वापस लेने को तैयार है.

सूत्रों ने कहा कि यह पत्र राज्य सरकार को तीन दिन पहले भेजा गया लेकिन अब तक कोई जवाब नही मिला है. एक साल के लिए जारी इस आदेश के तहत सुरक्षाबलों को राज्य के 19 में से 12 जिलांे में विशेष शक्तियां प्राप्त होंगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version