नयी दिल्लीः आप आदमी पार्टी के बागियों में गिने जाने वाले प्रशांत भूषण, योगेन्द्र यादव को कारण बताओ नोटिस भेजा गया है. पार्टी ने इन्हें जवाब देने के लिए दो दिनों का समय दिया है. दूसरी तरफ योगेन्द्र यादव ने कहा कि उन्हें पार्टी की तरफ से आधी रात को नोटिस मिला है. नोटिस का कटेंट पहले ही मीडिया में लीक हो चुका है. योगेन्द्र ने इस मजाब बताते हुए कहा, शिकायतकर्ता और गवाह दोनों जज की भूमिक भी निभायेंगे. दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता दीपक बाजपेई ने कहा, यादव, भूषण, आनंद कुमार और अजीत झा को अलग अलग नोटिस भेजकर उनके खिलाफ आरोपों की फेहरिस्त सप्रमाण भेजी गयी है. उन्हें इन आरोपों पर जवाब देने के लिए दो दिनों का समय दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें