गुजरात ATS की पकड़ में आए अल-कायदा मॉड्यूल के 4 आतंकी, बड़ी वारदात को देने वाले थे अंजाम

Terrorist Arrest: गुजरात एटीएस ने भारतीय उपमहाद्वीप में अल-कायदा (एक्यूआईएस) से जुड़े चार आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. गुजरात एटीएस ने कहा है कि चारों आतंकी भारत में कोई बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. एटीएस डीआईजी सुनील जोशी ने बताया कि मामले की गहन जांच जारी है. जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी पूरी जानकारी दी जाएगी.

By Pritish Sahay | July 23, 2025 5:10 PM
an image

Terrorist Arrest: गुजरात के आतंकवाद रोधी दस्ते (ATS) ने ‘अल-कायदा इन द इंडियन सबकॉन्टिनेंट’ (AQIS) से संबंध रखने वाले आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. गुजरात एटीएस ने इस संगठन से जुड़े चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. आतंकवाद रोधी एजेंसी ने एक बयान में कहा “गुजरात एटीएस ने एक्यूआईएस से जुड़े आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. इस प्रतिबंधित आतंकी संगठन से जुड़े चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.” एटीएस बाद में अभियान के बारे में और अधिक जानकारी उपलब्ध कराएगी. इससे पहले साल 2023 में इस आतंकी संगठन से संबंध रखने के आरोप में अहमदाबाद के विभिन्न हिस्सों से चार बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया था.

भारत में कर रहे थे बड़ी आतंकी वारदात की तैयारी

गुजरात एटीएस ने बताया कि अल कायदा संगठन से जुड़े चारों आतंकियों में से दो आतंकियों को गुजरात, एक को दिल्ली और एक को नोएडा से गिरफ्तार किया गया है. गुजरात एटीएस ने कहा है कि चारों आतंकी भारत में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. एटीएस ने कहा कि सभी आतंकियों की उम्र 20 से 25 साल के बीच है. इनकी मंशा देश के कुछ प्रमुख ठिकानों को निशाना बनाने की थी.

जारी है जांच

ATS DIG सुनील जोशी ने बताया कि मामले की गहन जांच जारी है. उन्होंने कहा कि गुजरात एटीएस ने एक्यूआईएस से जुड़े चार आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है और जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी पूरी जानकारी साझा की जाएगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version