अमूल डेयरी के अध्यक्ष के प्लॉट से बरामद हुई शराब की खेप

आणंद : जिले के थसरा शहर में आज कांग्रेस विधायक और अमूल डेयरी के अध्यक्ष रामसिंह परमार के प्लॉट से करीब 5.32 लाख रुपये मूल्य की शराब की खेप जब्त की गई. थसरा के पुलिस सब इंस्पेक्टर ए. जी. चौहान ने बताया, ‘थसरा शहर में परमार के प्लॉट से 4.84 लाख रुपये मूल्य की कुल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2015 3:23 AM
feature

आणंद : जिले के थसरा शहर में आज कांग्रेस विधायक और अमूल डेयरी के अध्यक्ष रामसिंह परमार के प्लॉट से करीब 5.32 लाख रुपये मूल्य की शराब की खेप जब्त की गई. थसरा के पुलिस सब इंस्पेक्टर ए. जी. चौहान ने बताया, ‘थसरा शहर में परमार के प्लॉट से 4.84 लाख रुपये मूल्य की कुल 2023 शराब की बोतलें और 48,200 रुपये की देश में निर्मित विदेशी शराब (आइएफएफएल) जब्त की गई. पुलिस ने इस संबंध में एक नाबालिग सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.’

उन्होंने बताया कि तीनों में से एक पांचवी कक्षा का छात्र है जबकि दो अन्य की पहचान वीनू बाबू खरद और प्रवीण माली के रूप में हुई है. संपर्क किये जाने पर थसरा विधानसभा सीट से प्रतिनिधि परमार ने इस घटना को अमूल डेयरी के आगामी चुनाव को देखते हुए उनके खिलाफ किया गया ‘राजनीतिक दुष्प्रचार’ बताया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version