आणंद : जिले के थसरा शहर में आज कांग्रेस विधायक और अमूल डेयरी के अध्यक्ष रामसिंह परमार के प्लॉट से करीब 5.32 लाख रुपये मूल्य की शराब की खेप जब्त की गई. थसरा के पुलिस सब इंस्पेक्टर ए. जी. चौहान ने बताया, ‘थसरा शहर में परमार के प्लॉट से 4.84 लाख रुपये मूल्य की कुल 2023 शराब की बोतलें और 48,200 रुपये की देश में निर्मित विदेशी शराब (आइएफएफएल) जब्त की गई. पुलिस ने इस संबंध में एक नाबालिग सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.’
संबंधित खबर
और खबरें