पिता शांतिभूषण ने केजरीवाल को बताया रंगा सियार तो पुत्र प्रशांत भूषण ने कहा- आप पार्टी है खाप पंचायत

नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी में चार बागियों को बाहर का रास्ता दिखाने के बाद पार्टी में एक बार बयानों का सिलसिला शुरू हो गया है. कोई पार्टी से बागियों को बाहर निकालने का विरोध कर रहा है, तो कोई समर्थन. इस बीच पार्टी के संस्थापक सदस्यों में एक और पार्टी को एक करोड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2015 10:48 AM
an image

नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी में चार बागियों को बाहर का रास्ता दिखाने के बाद पार्टी में एक बार बयानों का सिलसिला शुरू हो गया है. कोई पार्टी से बागियों को बाहर निकालने का विरोध कर रहा है, तो कोई समर्थन. इस बीच पार्टी के संस्थापक सदस्यों में एक और पार्टी को एक करोड़ चंदा देकर खड़ा करने वाले पार्टी के वरिष्ठ सदस्य शांति भूषण ने पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की मंशा पर सवाल खड़े किये हैं.

उन्होंने कहा जिस तरह पार्टी के प्रमुख नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाया गया है, यह देश के साथ धोखा है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल पर मेरा भरोसा करना गलत साबित हुआ. वह हिटलर की तरह पार्टी पर शासन करना चाहते हैं. इतना ही नहीं शांति भूषण ने केजरीवाल को रंगा सियार करार देते हुए कि अगर पार्टी से बागी नेताओं को निकाल रही है तो मुझे क्यों नहीं निकाला. जब उनसे पूछा गया कि क्या वह पार्टी से इस्तीफा देंगे तो उन्होंने इससे साफ इनकार कर दिया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version