मुंबई: शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे के निजी डाक्टर रहे डॉ. जलील पारकर ने आज बंबई उच्च न्यायालय को बताया कि दिवंगत नेता वर्ष 2007 से ही बीमार थे और जब भी वह बाहर जाते थे, लीलावती अस्पताल का प्रशिक्षित चिकित्सा स्टाफ उनके साथ रहता था. बाल ठाकरे के दो बेटों उद्धव और जयदेव के बीच उनकी वसीयत को लेकर पैदा हुए विवाद संबंधी मामले में पारकर से अदालत में बतौर गवाह पूछताछ की गयी.
संबंधित खबर
और खबरें