अमिताभ ने सोशल साइट पर खोले दीपिका पादुकोण के राज

मुंबईः बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने दीपिका पादुकोण की कई सिक्रेट्स सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर साझा कर दिये. उन्होंने दीपिका को लगभग धमकी भरे अंदाज मे कहा, तुमने मेरी कई सारी सिक्रेट्स लोगों के साथ शेयर की अब मेरी बारी है. उन्होंने लिखा उफ्फ अब पता चलेगा लोगों को. अमिताभ बच्चन ने एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2015 9:06 AM
an image

मुंबईः बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने दीपिका पादुकोण की कई सिक्रेट्स सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर साझा कर दिये. उन्होंने दीपिका को लगभग धमकी भरे अंदाज मे कहा, तुमने मेरी कई सारी सिक्रेट्स लोगों के साथ शेयर की अब मेरी बारी है. उन्होंने लिखा उफ्फ अब पता चलेगा लोगों को. अमिताभ बच्चन ने एक वीडियो साझा किया है जिसमे फिल्म पीकू की शुट के दौरान की गयी दीपिका की मस्ती को फिल्माया गया है.

इस तरह का चलन आजकल जोरों पर है कि शेट में की गयी मस्ती को फिल्म के अंत में या सोशल साइट पर साझा करके फिल्म के लिए सुर्खियां बटोरी जाती है. इस वीडियो में दीपिका के कई रंग देखने को मिलते है. किस तरह एक सीन शुट करने में परेशानी होती है. हंसी मजाक के बीच हल्का माहौल बनाकर गंभीर सीन को फिल्माया जाता है.

T 1842 -PIKU .. Tumne humaari secrets reveal ki! Ab dekho tumhaari secrets @PikuTheFilm http://t.co/Yj684gCmAW <http://t.co/Yj684gCmAW>

/PikuTheFilm/videos/vb.687587964654503/842649615815003/?type=1

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version