ख्‍वाजा साहब की मजार पर प्रधानमंत्री मोदी की ओर से चादर चढ़ाई गई

जयपुर : अजमेर स्थित सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के सालाना 803वें उर्स के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से केंद्रीय अल्पसंख्यक एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने ख्वाजा साहब की मजार पर मखमली चादर चढ़ाई. प्रधानमंत्री ने नकवी के हाथों एक संदेश भी भेजा गया था.... उर्स के मौके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2015 11:54 AM
an image

जयपुर : अजमेर स्थित सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के सालाना 803वें उर्स के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से केंद्रीय अल्पसंख्यक एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने ख्वाजा साहब की मजार पर मखमली चादर चढ़ाई. प्रधानमंत्री ने नकवी के हाथों एक संदेश भी भेजा गया था.

उर्स के मौके पर लोगों को शुभकामनायें देते हुए मोदी ने एक संदेश में कहा भारत की पावन धरती कई सालों से साधु-संतों और पैगम्‍बरों की धरती रही है. उन्‍होंने ख्वाजा साहब के अनुयायियों का दिये गये सौहार्द और भाईचारे के संदेश को भी याद किया.

वहीं अजमेर शरीफ में राजनीतिक पार्टियों के प्रमुख नेताओं के चादर चढ़ाने का सिलसिला जारी है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी सचिन पायलट को चादर सौंपी है. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तरफ से अजमेर स्थित सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के सालाना उर्स के मौके पर उनकी मजार पर चादर चढाई गई.

वाजपेयी के निजी सचिव शिवकुमार पारीक ने पूर्व प्रधानमंत्री की ओर से मजार पर चादर चढाई और अकीदत के फूल अर्पित कर देश में अमन और चैन की दुआ मांगी.पारीक ने वाजपेयी का संदेश भी पढ़कर सुनाया.

पारीक के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता शिवशंकर अग्रवाल भी थे. इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी यहां चादर भेजी, जिसे अजमेर दरगाह पर चढ़ा दिया गया. यह पहली बार है जब अमेरिका से चादर आयी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version