राहुल गांधी की केदारनाथ यात्रा और केदारनाथ मंदिर की महिमा

देश के प्रमुख हिन्दू तीर्थों में से एक केदारनाथ मन्दिर भारत के उत्तराखण्ड राज्य के रूद्रप्रयाग जिले में स्थित है. वैसे तो केदारनाथ धाम की महिमा हजारों साल पुरानी है लेकिन साल 2013 में यहां आई भयंकर दैवी आपदा के बाद केदारनाथ का नजारा बदल गया था. हजारों की संख्या में लोगों के मारे जाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2015 1:34 PM
an image

देश के प्रमुख हिन्दू तीर्थों में से एक केदारनाथ मन्दिर भारत के उत्तराखण्ड राज्य के रूद्रप्रयाग जिले में स्थित है. वैसे तो केदारनाथ धाम की महिमा हजारों साल पुरानी है लेकिन साल 2013 में यहां आई भयंकर दैवी आपदा के बाद केदारनाथ का नजारा बदल गया था. हजारों की संख्या में लोगों के मारे जाने के बाद केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से पूरी तरह उजड़ गए इस इलाके को फिर से यात्रा के लायक बनाने के बाद अब दर्शनार्थियों की आवाजाही फिर से शुरू हो गयी है. बाबा केदारनाथ का दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं में अब एक नया नाम कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी का भी जुड़ गया है. राहुल आज गौरीकुंड से केदारनाथ तक 18 किलोमीटर पैदल यात्रा करते हुए भगवान के दर्शन करने पहुंचेंगे.

उत्तराखण्ड में हिमालय पर्वत की गोद में केदारनाथ मन्दिर बारह ज्योतिर्लिंग में सम्मिलित होने के साथ चार धाम और पंच केदार में से भी एक है. यहां की प्रतिकूल जलवायु के कारण यह मन्दिर अप्रैल से नवंबर माह के मध्‍य ही दर्शन के लिए खुलता है. पत्‍थरों से बने कत्यूरी शैली से बने इस मन्दिर के बारे में मान्यता है कि इसका निर्माण पाण्डव वंश के जनमेजय ने कराया था. यहां स्थित स्वयम्भू शिवलिंग अति प्राचीन है. ऐसा कहा जाता है आदि शंकराचार्य ने इस मन्दिर का जीर्णोद्धार करवाया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version