देश के प्रमुख हिन्दू तीर्थों में से एक केदारनाथ मन्दिर भारत के उत्तराखण्ड राज्य के रूद्रप्रयाग जिले में स्थित है. वैसे तो केदारनाथ धाम की महिमा हजारों साल पुरानी है लेकिन साल 2013 में यहां आई भयंकर दैवी आपदा के बाद केदारनाथ का नजारा बदल गया था. हजारों की संख्या में लोगों के मारे जाने के बाद केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से पूरी तरह उजड़ गए इस इलाके को फिर से यात्रा के लायक बनाने के बाद अब दर्शनार्थियों की आवाजाही फिर से शुरू हो गयी है. बाबा केदारनाथ का दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं में अब एक नया नाम कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी का भी जुड़ गया है. राहुल आज गौरीकुंड से केदारनाथ तक 18 किलोमीटर पैदल यात्रा करते हुए भगवान के दर्शन करने पहुंचेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें