नयी दिल्ली: संसद परिसर में सुरक्षा उपकरणों में खामियों की संसदीय समिति की एक रिपोर्ट के बाद लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने आज कहा कि संसद भवन की सुरक्षा बढाने के लिए उचित कदम उठाये जाएंगे.उन्होंने कहा कि किसी संस्थान की सुरक्षा एक सतत प्रक्रिया है और सुरक्षा तथा प्रौद्योगिकी के सामने उभरती चुनौतियों से मुकाबला करने के लिए समय समय पर इसकी समीक्षा करने की और इसे उन्नत करने की जरुरत है. लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने पद संभालने के बाद पहली बार संसद परिसर में सुरक्षा व्यवस्थाओं पर विशेषज्ञ समिति का गठन किया था.
संबंधित खबर
और खबरें