स्टाफ नहीं होने की वजह से एयर इंडिया की उड़ान में 15 घंटे की देरी

नयी दिल्ली: इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से शिकागो के लिए उड़ान भरने वाले एयर इंडिया के एक विमान में चालक दल के सदस्यों के नहीं होने की वजह से उड़ान में 15 घंटे की देरी हुई जिससे यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. ... इससे दो दिन पहले ही एयर इंडिया की कोच्चि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2015 12:46 AM
feature

नयी दिल्ली: इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से शिकागो के लिए उड़ान भरने वाले एयर इंडिया के एक विमान में चालक दल के सदस्यों के नहीं होने की वजह से उड़ान में 15 घंटे की देरी हुई जिससे यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

इससे दो दिन पहले ही एयर इंडिया की कोच्चि की एक उड़ान में तीन घंटे की देरी हुई थी क्योंकि पायलट ने कैबिन में ऑक्सीजन का गंदा आपातकालीन मास्क रखने से मना कर दिया था और नया मास्क मांगा था.

एयरलाइन के सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार तड़के 2:20 पर अमेरिका के शिकागो के लिए रवाना होने वाली उड़ान संख्या एआई-127 शाम करीब 5:15 बजे 15 घंटे की अत्यधिक देरी के बाद ही उड़ान भर सकी.

इस बारे में जब एयर इंडिया से संपर्क किया गया तो उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि स्टाफ के उपलब्ध नहीं होने की वजह से समय पर उड़ान नहीं भरी जा सकी. विमान में 270 यात्री सवार थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version