नयी दिल्ली : पूर्वी एवं उत्तर भारत समेत नेपाल के अनेक इलाकों में शनिवार दिन के पौने बारह बजे से 12.20 बजे के बीच भूकंप के जबरदस्त झटके महसूस किए गए. भूकंप से हुए भारी तबाही के बीच हिमालय में चट्टानों के खिसकने की आशंका जताई गई है. जिससे कुछ पर्वतारोहियों के लापता होने की खबर है. अमेरिकी भूगर्भ विज्ञान सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप का केंद्र नेपाल में था, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.9 मापी गई है. वहीं, भूकंप के झटके पाकिस्तान एवं बांग्लादेश में भी महसूस किए गए. भूगर्भ वैज्ञानिकों के मुताबिक भूकंप का केंद्र नेपाल में था इसलिए वहां पर भारी नुकसान की सूचना है.रायटर्स की खबर के अनुसार, वहां 449 लोग मारे गये हैं.
संबंधित खबर
और खबरें