आवारा कुत्तों ने ली नौ साल की लडकी की जान

वलसाड : एक मार्मिक घटना में आवारा कुत्तों ने एक नौ वर्षीय लडकी की जान ले ली. जिले के करादिवा गांव की यह लडकी शौच के लिये गयी थी. ग्राम सरपंच रामू पटेल ने बताया कि केन्नी पटेल कल शौच के लिये गयी थी. उसे करीब आठ से नौ आवारा कुत्तों ने काट लिया. इससे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2015 7:37 PM
feature

वलसाड : एक मार्मिक घटना में आवारा कुत्तों ने एक नौ वर्षीय लडकी की जान ले ली. जिले के करादिवा गांव की यह लडकी शौच के लिये गयी थी. ग्राम सरपंच रामू पटेल ने बताया कि केन्नी पटेल कल शौच के लिये गयी थी. उसे करीब आठ से नौ आवारा कुत्तों ने काट लिया. इससे भी दुखद बात यह रही कि उसे ग्रामीण छुडाने के बाद पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और फिर सरकारी कस्तूरबा गांधी अस्पताल ले गये लेकिन वहां रेबीज के इंजेक्शन ही नहीं थे.

उसे वहां से फिर वलसाड सिविल अस्पताल ले जाया गया. वलसाड सिविल अस्पताल के मनोज दास ने बताया कि उसके शरीर पर काटने के कम से कम 20 निशान थे. अस्पताल लाने में हुए विलंब के चलते उसे नहीं बचाया जा सका. वलसाड के जिला विकास अधिकारी जी सी ब्रह्मभट ने बताया, ‘लडकी की मां भानू पटेल आशा कार्यकर्ता है. उसने दो माह पहले शौचालय बनाने के लिये सब्सिडी के लिये सरकार के पास अर्जी भेजी थी जो अभी भी लंबित है.’

गांव में 110 मकान हैं लेकिन उनमें से 50 में शौचालय नहीं हैं. वलसाड थाने में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version