जेईई मेन का रिजल्ट आज हो सकता है प्रकाशित

नयी दिल्ली : जेईई का रिजल्ट आज प्रकाशित किया जा सकता है. इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई) मेन 2015 की परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार लाखों छात्र कई दिनों से कर रहे हैं. छात्र सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.... प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2015 11:07 AM
feature

नयी दिल्ली : जेईई का रिजल्ट आज प्रकाशित किया जा सकता है. इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई) मेन 2015 की परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार लाखों छात्र कई दिनों से कर रहे हैं. छात्र सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बार का रिजल्ट थोड़ा अलग होगा जिसमें जेईई एडवांस के लिए क्वालीफाई स्टूडेंट्स का स्टेटस भी बताया जाएगा. इस रिजल्ट के बाद 2 मई से जेईई एडवांस का रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू हो सकता है. आपको बता दें कि इस साल मेन की परीक्षा में करीब 13.56 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल हुए थे जो टकटकी लगाये अपने परिणाम के इंतजार में हैं.

खबर के मुताबिक किसी छात्र को अलग से कोई स्कोर या फिर रैंक कार्ड नहीं भेजा जाएगा. ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम पहले पेपर की ऑल इंडिया रैंक 7 जुलाई को प्रकाशित होने की संभावना जताई जा रही है. गौरतलब है कि सीबीएसई ने जेईई मेन 2015 की ऑनलाइन और ऑफलाइन परीक्षाएं 4, 10 और 11 अप्रैल को आयोजित की थीं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version