जम्मू : राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने आज कहा कि कांग्रेस संसद में भूमि अधिग्रहण विधेयक को पारित नहीं होने देगी. आजाद ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘हम संसद में विधेयक पारित नहीं होने देंगे.’ उन्होंने कहा, ‘आज किसानों के लिए सबसे खराब स्थिति है. हमने 2013 में किसानों के लाभ हेतु एक कानून बनाया है. अब वे विधेयक लेकर आए हैं और प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि यह अंबानियों के लाभ हेतु नहीं है, लेकिन मैं उन्हें बता दूं कि इससे अडानी को लाभ होगा.’
संबंधित खबर
और खबरें