नयी दिल्ली : थल सेनाध्यक्ष जनरल दलबीर सिंह सुहाग ने जवानों को वर्दी में तालियां बजाने से मना कर दिया है. दलबीर एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे, उनके संबोधन के बाद वहां तालियां बजने लगी. इन तालियों को सुनकर सुहाग ने कहा, चूंकि हम वर्दी में हैं और इसका शिष्टाचार हमें मानना चाहिए इसलिए आप सभी मेरे संबोधन के बाद तालियां ना बजायें.
संबंधित खबर
और खबरें