नयी दिल्ली : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के बीच विधानसभा चुनाव के लिए सीटों को लेकर विचार-विमर्श जारी है. बुधवार की दोपहर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के आवास पर जाकर बातचीत की. पहले चरण में विधान परिषद की 24 सीटों के लिए हो रहे चुनाव पर चर्चा हुई. माना जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच एक-एक सीट पर बातचीत की जा रही है. इसके साथ ही विधानसभा चुनाव के लिए भी जिताऊ उम्मीदवार के नाम पर भी चर्चा हो रही है. सूत्रों के मुताबिक सर्वप्रथम सभी विधानसभा सीटों के संबंध में दोनों नेता आपस में एक साथ बात कर रहे हैं. उसके बाद एक-एक सीट के उम्मीदवार पर बात की जा सकती है.
संबंधित खबर
और खबरें