जनता परिवार : मुलायम की सहमति के बाद सीट बंटवारे पर फैसला, नीतीश कुमार और लालू प्रसाद के बीच हुई बैठक

नयी दिल्ली : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के बीच विधानसभा चुनाव के लिए सीटों को लेकर विचार-विमर्श जारी है. बुधवार की दोपहर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के आवास पर जाकर बातचीत की. पहले चरण में विधान परिषद की 24 सीटों के लिए हो रहे चुनाव पर चर्चा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2015 7:09 AM
feature

नयी दिल्ली : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के बीच विधानसभा चुनाव के लिए सीटों को लेकर विचार-विमर्श जारी है. बुधवार की दोपहर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के आवास पर जाकर बातचीत की. पहले चरण में विधान परिषद की 24 सीटों के लिए हो रहे चुनाव पर चर्चा हुई. माना जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच एक-एक सीट पर बातचीत की जा रही है. इसके साथ ही विधानसभा चुनाव के लिए भी जिताऊ उम्मीदवार के नाम पर भी चर्चा हो रही है. सूत्रों के मुताबिक सर्वप्रथम सभी विधानसभा सीटों के संबंध में दोनों नेता आपस में एक साथ बात कर रहे हैं. उसके बाद एक-एक सीट के उम्मीदवार पर बात की जा सकती है.

चाहे वह राजद के उम्मीदवार हों या फिर जदयू के, इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. जिस किसी उम्मीदवार की जीत पक्की मानी जायेगी, उसे ही टिकट का दावेदार माना जायेगा. राजद-जदयू के अलावा कांग्रेस और अन्य दलों के साथ भी गंठबंधन होना है, इसलिए वैसे फॉमरूले तलाशे जा रहे हैं, जिससे किसी को भी ज्यादा कठिनाई नहीं हो. हालांकि, अभी जो चर्चा चल रही है, उसमें 40 : 40 प्रतिशत सीटों पर राजद- जदयू और 20 प्रतिशत सीटों पर कांग्रेस सहित वामपंथी दलों को शामिल करने पर विचार किया जा रहा है. हालांकि, किसी भी निर्णय की घोषणा से पहले कांग्रेस से भी विचार किया जा सकता है. आखिरी फैसला सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह के साथ बैठक के बाद लिया जायेगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version