कोलकाताः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के दौरे पर है. आज उनका दूसरा दिन है. सुबहसुबह करीब सात बजकर 55 मिनट पर दक्षिणेश्वर काली मंदिर पहुंचे जहां श्री रामकृष्ण रहते थे. प्रधानमंत्री ने वहां प्रार्थना की. प्रधानमंत्री ने मंदिर की मुख्य देवी काली के दूसरे रुप भवतारिणी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि भी अर्पित की.
इस तरह मोदी के दिन की शुरुआत हुई. मोदी अब आसनसोल पहुंचे हैं यहां उन्होंने एक रैली को संबोधित किया . इसके बाद उन्होंने आसनसोल स्थित बर्नपुर स्टील प्लांट को देश को समर्पित किया. यहां उन्होंने कहा कि राज्य और देश को मिलकर काम करना होगा. देश से बड़ा कोई दल नहीं है.प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मेरी सरकार में किसी घोटाले की कोई खबर नहीं है.राजनीतिक मतभेद होंगे लेकिन विकास प्रभावित नहीं होना चाहिए.
रामकृष्ण मठ और मिशन के संन्यासियों के साथ गहरा अपनापन व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे स्वयं को उनके ‘‘घर का लडका’’ बताया.
मोदी कल शाम जब कोलकाता के एक अस्पताल में मठ के अध्यक्ष स्वामी आत्मस्थानंद से मिलने गए तो पुष्पगुच्छ से उनका स्वागत किया गया. इस पर मोदी ने कहा कि वह संन्यासियों में से ही एक हैं और उनका इस तरह भव्य स्वागत नहीं किया जाना चाहिए.
मठ के सहायक सचिव स्वामी सुबीरानंद ने प्रधानमंत्री को यह कहते हुए उद्धृत किया ‘‘घर का लडका अगर घर आया है तो उसका स्वागत किया जाता है क्या ?’’स्वामी आत्मस्थानंद को अपना गुरु बताते हुए मोदी ने भिक्षुओं और मिशन द्वारा संचालित अस्पताल के प्राधिकारियों से कहा ‘‘आप लोग मेरे गुरुजी की सेवा कर रहे हो. उनका ध्यान रखना.’’स्वामी सुबीरानंद ने बताया कि मुलाकात के बाद मोदी के व्यक्तित्व में नई उर्जा और ताजगी महसूस हो रही थी.उन्होंने बताया ‘‘वह हमेशा मठ के प्राधिकारियों से संपर्क बनाए रखते हैं. वह श्री रामकृष्ण और स्वामी विवेकानंद के आदशरें का पालन करते हैं.’’
प्रधानमंत्री की अगवानी करने वाले मंदिर के ट्रस्टी और सचिव कुशल चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री ने प्रार्थना कर देश के विकास के लिए शक्ति मांगी.चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री ने मंदिर प्रशासन से यह भी कहा कि वह मंदिर के उन्नयन के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय के संपर्क में रहे. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने मंदिर के उन्नयन में निजी दिलचस्पी दिखाई. प्रधानमंत्री मंदिर परिसर में उस कक्ष में भी गए जहां रामकृष्ण रहते थे.
मंदिर में प्रधानमंत्री ने करीब 25 मिनट बिताए. उनके साथ भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो तथा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिन्हा भी थे.कोलकाता के समीप दक्षिणोश्वर में हुगली नदी के तट पर स्थित यह मंदिर रामकृष्ण से अपने जुडाव के लिए प्रसिद्ध है जो 19वीं सदी के बंगाल के रहस्यवादी थे. इसके बाद प्रधानमंत्री का रामकृष्ण मठ और मिशन के वैश्विक मुख्यालय बेलूरमठ जाने का कार्यक्रम है.
प्रधानमंत्री ने कल कोलकाता में तीन बड़ी योजनाओं की शुरुआत की जिसमें अटल पेंशन योजना और दो बीमा योजना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बंगाल दौरा कई मायने में महत्वपूर्ण है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच सियासी दूरियां शनिवार को मिटती नजर आयीं. सामाजिक सुरक्षा की तीन बीमा योजनाओं को लॉन्च के लिए आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को उन पर भरोसा है. उन्हें पता है कि कोई विकास कर सकता है तो वह ही (मोदी) कर सकते हैं.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी