लड़की ने बालविवाह को मानने से किया इनकार, तो पंचायत ने परिवार पर लगाया 16 लाख जुर्माना

जोधपुर : राजस्थान में आज भी बालविवाह के कई मामले देखने को मिलते हैं, लेकिन ऐसा शायद ही होता है कि कोई उस विवाह को मानने से इनकार कर दे. लेकिन राजस्थान के जोधपुर जिले में ऐसा ही एक मामला सामने आया है. बाल विवाह को मानने से इनकार करने पर पंचायत ने उस लड़की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2015 3:10 PM
an image

जोधपुर : राजस्थान में आज भी बालविवाह के कई मामले देखने को मिलते हैं, लेकिन ऐसा शायद ही होता है कि कोई उस विवाह को मानने से इनकार कर दे. लेकिन राजस्थान के जोधपुर जिले में ऐसा ही एक मामला सामने आया है. बाल विवाह को मानने से इनकार करने पर पंचायत ने उस लड़की के परिवार पर 16 लाख का जुर्माना लगाया और उन्हें समाज से बाहर कर दिया है.

घटना लूनी तहसील के रोहिचान खुर्द गांव की है. इसी गांव की शांता देवी मेघवाल ने अपने बचपन की शादी को मानने से इनकार कर दिया है. शांता की शादी तब तय कर दी गयी थी जब वह 11 महीने की थी. शांता ने बताया कि इस फैसले को ना मानना उनके लिए आसान नहीं था उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ा.

उनके रिश्तेदारों ने उन्हें मनाने और शादी कराने की पूरी कोशिश की लेकिन वह अपने फैसले से पीछे नहीं हटी. शांता को बचपन में हुई तय शादी की जानकारी तीन साल पहले ही चली. शांता का कहना है वह फिलहाल पढ़ाई कर रही है और आगे भी पढ़ना चाहती है. बचपन में लिए गये इस फैसले को वह बिल्कुल नहीं मानती. पंचायत के द्वारा लगाये गये जुर्माने और सामाजिक बहिष्कार के खिलाफ शांता कानूनी कार्रवाई का मन बना चुकी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version