सुनंदा पुष्कर मामले में गवाहों का पॉलीग्राफ जांच कराना चाहती है दिल्ली पुलिस

नयी दिल्ली: दिल्ली पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी ने आज कहा कि सुनंदा पुष्कर की मौत मामले की जांच कर रहे अधिकारियों ने कुछ सबूतों के सत्यापन के लिए तीन प्रमुख गवाहों के लाई डिटेक्टर जांच की मांग की है. ऐसे संकेत हैं कि कई गवाहों से इस जांच से गुजरने के लिए कहा जा सकता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2015 7:06 PM
an image

नयी दिल्ली: दिल्ली पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी ने आज कहा कि सुनंदा पुष्कर की मौत मामले की जांच कर रहे अधिकारियों ने कुछ सबूतों के सत्यापन के लिए तीन प्रमुख गवाहों के लाई डिटेक्टर जांच की मांग की है. ऐसे संकेत हैं कि कई गवाहों से इस जांच से गुजरने के लिए कहा जा सकता है. दिल्ली पुलिस ने सुनंदा के पति एवं कांग्रेस सांसद शशि थरूर के घेरलू सहायक नारायण सिंह, ड्राइवर बजरंगी और पारिवारिक दोस्त संजय दीवान की पॉलीग्राफ जांच कराने को लेकर अनुमति के लिए अदालत का रुख किया है.

सुनंदा मामले में इन तीन संदिग्धों की पॉलीग्राफ जांच की मांग वाली पुलिस की याचिका पर एक स्थानीय अदालत बुधवार को सुनवाई करेगी. पुलिस ने मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट सुनील कुमार शर्मा के समक्ष आवेदन दायर किया और न्यायाधीश ने इस पर सुनवाई के लिए 20 मई की तारीख मुकर्रर कर दी. जांच के दौरान नारायण, बजरंगी और दीवान सहित कई लोगों से पूछताछ की गई क्योंकि ये लोग थरूर और सुनंदा के काफी निकट थे तथा सुनंदा की मौत से ठीक पहले होटल लीला पैलेस में मौजूद थे. यह पूछे जाने पर कि क्या जांच अधिकारी इस मामले में थरुर की पॉलीग्राफ जांच कराने की योजना बना रहे हैं तो बस्सी ने कहा कि वह अटकल नहीं लगाना चाहते.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version